Intraday Trading Techniques in Hindi

आज जिस टॉपिक को में आपसे शेयर करने जा रहा हूँ वह है इंट्राडे के लिए शेयर का चयन कैसे करे? कौन सा शेयर इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए बेस्ट रहेगा? ये एक ऐसा सवाल है जो हर किसी इंट्राडे ट्रेडर को परेशान करता है l

तो दोस्तों आज मैं उन शेयर्स के बारे में बताने जा रहा हु  जो शेयर्स इंट्राडे डे के लिए बेस्ट शेयर है l

Intraday Trading Techniques in Hindi

1 – Day Trading के लिए आपको थोड़ी तैयारी एक दिन पहले से हे करनी पड़ती है अगर आप को आज ट्रेड करना है तो लास्ट दिन के ट्रेड देखिये जो शेयर्स oversold  या overbought  या RSI 70 -30  की और खडे है ऐसे स्टॉक इंट्राडे  ट्रेडिंग के लिए अच्छे है l

2 – जो हाई बीटा शेयर्स है वो शेयर्स इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए अच्छे रहते है क्योकि उनमे वोलैटिलिटी ज्यादा रहती है ( हाई  बीटा शेयर्स शार्ट टर्म और मीडियम टर्म  वाले ही चुने )

3 – आप शेयर्स की डेली वोलैटिलिटी NSE  की वेबसाइट से चेक कर सकते है जिन शेयर्स की डेली वोलैटिलिटी 1 .8  % से ऊपर होगी वो शेयर्स इंट्राडे ट्रेडिंग के लिए बेस्ट शेयर्स है l

4 – जिन शेयर्स का  आज का open high के बराबर हो या open low  के बराबर हो वो शेयर्स इंट्राडे के लिए सबसे अच्छे शेयर्स होते है

5 –  ये सब  पॉइंट्स जो मैंने आपको इंट्राडे के लिए बताये है इनमे से जो भी शेयर आप चुने उसमे पहले ऑवर मे 1 लाख से ज्यादा का  ट्रेडेबल वॉल्यूम होना चाहिए जो वॉल्यूम आपको बहार स्क्रीन पर दीखता है वो ट्रेडेबल वॉल्यूम नहीं होता है वो ओवरआल वॉल्यूम होता है इसलिए ट्रेडेबल वॉल्यूम देखने के लिए hourly statistics को यूज़ करे उसमे आपको सही से पता चल जायेगा की कितने शेयर्स की ट्रेडिंग अब तक हो चुकी है l

इंट्राडे शेयर्स कैसे सेलेक्ट करे और अधिक जानकारी या विडियो देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल पर जाये जहा आपको विस्तार से जानकारी मिल जाएगी  की शेयर्स का सिलेक्शन कैसे करे l

धन्यवाद

कमल होरा

5 thoughts on “Intraday Trading Techniques in Hindi

Leave a comment