What is Day Trading Academy in Hindi

आज जिस विषय को में आपसे शेयर करने जा रहा हूँ वह है ट्रेडर्स सब कुछ जानने के बाद भी इंट्राडे में  पैसा क्यों नहीं कमा पाते ? ट्रेडर्स टिप्स , कॉल्स सब खरीदते है न्यूज़ चैनल्स को देखते है  बडे बडे एनालिस्ट की न्यूज़ को देखकर ट्रेड करते है लेकिन फिर भी  पैसे नहीं कमा पाते ?

Day Trading Academy in Hindi

क्या आपने कभी सोचा है ऐसा क्यों होता है ? दोस्तों ये सब होता है ज्ञान की कमी के कारण हम खुद कुछ ना सीखकर दुसरो पर विश्वास करने लगते है, जो कि हो सकता है अपने किसी निजी हित के लिए आपको ये सब  बता रहा हो या  उसे खुद ही इस सब्जेक्ट कि पूरी जानकारी न हो, हम उसके पीछे लग जाते है और अन्त में लॉस करके शांत होकर बैठ जाते है l

दोस्तों अगर आप Intraday Trading करना चाहते है तो किसी भी कंपनी की टिप्स लेकर या न्यूज़ पर बताई गयी कॉल पर लगातार प्रॉफिट नहीं हो सकता क्योकि इंट्राडे ट्रेडिंग में वोलैटिलिटी बहुत ज्यादा रहती है जिससे शेयर का ट्रेंड कभी भी बदल जाता है और इसी के कारण आपका स्टॉपलॉस हिट हो जाता है तो आपको लॉस होना स्वभाविक है क्योकि इंट्राडे ट्रेडिंग करना अपने आप में एक आर्ट है और यह हर कोई नहीं कर सकता, इसलिए इसे सीखने की जरूरत पड़ती है l इस मार्किट में  कई प्रकार के कैलकुलेटर्स, कैल्क्युलेशन्स है  जैसे gann fan square, camrilla , आपको फ्री में भी मिल जाएंगे लेकिन प्रक्टिकल ट्रेडिंग कैसे करनी है ये कोई नहीं बता पाता है जिससे आपको लॉस होता है l

एक्यूरेसी की बात करे तो कई लोग समझते है की अगर 100 % एक्यूरेसी नहीं बानी तो इस मार्किट से  पैसे नहीं कमा पाएंगे लेकिन दोस्तों 100 % एक्यूरेसी कैसे बनती है मैं आपको बता ता हु l अगर आपने 5  ट्रेड किये जिसमे से 3 का स्टॉपलॉस हिट हो गया और 2 ट्रेड प्रॉफिट मे हो गए तो आपको इस एंगल से सिर्फ लॉस नज़र आ रहा होगा लेकिन   जो 3  स्टॉपलॉस हिट हुए अगर उनका लॉस कम हो और जो 2  ट्रेड हुए उसमे प्रॉफिट ज्यादा हो तो  ओवरआल प्रॉफिट ही होगा, ऐसी ट्रेडिंग करने के बारे में आपको ध्यान देना चाहिए जिससे   एक्यूरेसी अपने आप अच्छी बन जाएगी lऔर अगर आपका स्टॉपलॉस ज्यादा होगा और प्रॉफिट कम होगा तो कभी भी एक्यूरेसी नहीं बन सकती   इसलिए एक्यूरेसी कितने ट्रेड पास हुए इससे नहीं मापी जाती आखिर मे आपका प्रॉफिट हुआ या नहीं इससे मापी जाती है l तो आपको इस बारे में भी ध्यान देना चाहिए कि स्टॉपलॉस कम कैसे हो l

मैंने पर्सनली ऐसे कई एनालिस्ट या शेयर मार्किट के ज्ञानी देखै है जो हर प्रकार के टेक्निकल्स को जानते है कई कैल्क्युलेशन्स को जानते है लेकिन फिर भी ट्रेडिंग से पैसा नहीं कमा पाते, दोस्तों जहा तक मेरा मानना है थ्योरी और ट्रेडिंग मे बहुत फर्क है यह एक  सिकके  के दो पहलु की तरह है, एक तरफ थ्योरी और दूसरी और ट्रेडिंग है जब तक आप इन् दोनों को ठीक से नहीं सीखेंगे तब तक आप इस मार्किट से पैसा नहीं कमा सकते है l प्रक्टिकल ट्रेडिंग कैसे करनी है ये बहुत ही यूनीक  चीज़ है l  जैसे की आपको, ट्रेड कहा करना है ? किस टाइम पर करना है ? कब ट्रेड से बहार आना है ? कितना स्टॉपलॉस देना है जोकि कम से कम होना चाहिए और प्रॉफिट ज्यादा से ज्यादा होना चाहिए जब तक आप इन् सब चीज़ों को जोड़कर ट्रेड नहीं करेंगे आप  ट्रेडिंग में सफल नहीं हो पाएंगे l

दोस्तों किसी भी बिज़नस को शुरू करने से पहले आप उसकी बारीकियों को समझते है उसके लिए प्लान बनाते है कही अच्छी जगह से उस बिज़नस के बारे में कुछ सीखते है तब आप आपनl पैसा उस बिज़नस मे लगाते है और धीरे धीरे समय के साथ उसमे सफलता प्राप्त करते है इसी तरह  इंट्राडे ट्रेडिंग को भी आपको एक बिज़नस की तरह ही लेना चाहिए  तभी आप इस फील्ड मे सफलता प्राप्त कर सकेंगे l अगर आप इंट्राडे ट्रेडिंग में एक दिन में 1000/- कमाते है जो दोस्तों इस 1000/- को 20000/-  होने मे सिर्फ 20 दिन का टाइम ही लगेगा और फिर  20000/- कमाने के बाद  आपका यही पैसा आपको आगे और कमाने के काम आएगा इसलिए इंट्राडे ट्रेडिंग को जुआ मत समझे अपने बिज़नस की तरह कुछ प्लान करके इसको समझ कर आगे बढ़ाये l

मैं ऐसी आशा रखता हू की ट्रेडिंग की बारीकियों को सीखने के बाद आपको किसी भी टिप्स, एडवाइजरी कंपनी या न्यूज़ चैनल्स का रुख बार बार  नहीं करना पड़ेगा l  जिससे आपका धन और समय दोनों कि बचत होगी l

धन्यवाद

Kamal hora

Leave a Reply

Fill in your details below or click an icon to log in:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s